*आम जनता के गुम हुए 32 मोबाईल जीन्द पुलिस ने तलाश करके असल मालिको के हवाले किए।*
*तलाश किए गये मोबाईलों की कीमत करीब 3.25 लाख रूपये है।*
सलाम खाकी न्यूज़
जीन्द पुलिस 21 मई (2021)
जींद की साईबर शाखा ने आम जनता के गुम हुए 32 मोबाईल फोन की तलाश करके उनके असल मालिकों के हवाले किए हैं। *पुलिस अधीक्षक जीन्द वसीम अकरम व नितिश
अग्रवाल एएसपी सफिदों* ने खुद मोबाईल मालिकों को ये मोबाईल सौंपे हैं जो व्यक्ति मोबाईल लेने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नहीं आ पाये पुलिस विभाग ने उनके घर जाकर उन्हे मोबाईल दिये।
जानकारी देते हुए *पुलिस अधीक्षक जीन्द वसीम अकरम* ने बताया कि इस सम्बन्ध में मिली शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जीन्द साईबर इन्चार्ज ए.एस.आई. नवदीप सिंह के
नेतृत्व में सिपाही सोनू, मनीष व सिपाही संदीप ने मिलकर मार्च 2021 से लेकर मई 2021 तक के जीन्द जिले से गुम हुए 32 मोबाईल फोन की तलाश की है।
साईबर सैल को आम जनता के गुम हुए मोबाईलों को बरामद करने के सम्बन्ध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं। जिस पर साईबर शाखा द्वारा आम जनता के गुमशुदगी के फोन को सर्च पर लगाया जाता है व फोन बरामद होने पर उनके असल
मालिक को कार्यालय में बुलाकर उनके सुपुर्द किया जाता है। अक्सर लोगों की लापरवाही से मोबाईल गुम हो जाते हैं मोबाईल के गुम होने की सूचना तुरन्त पुलिस को और सम्बन्धित कम्पनी (जिसका सीम कार्ड प्रयोग किया जाता है) को दें ताकि आपके मोबाईल का कोई दुरूपयोग ना कर सके।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment