Advertisement

*2307 बोतल शराब अंग्रेजी 3660 बोतल शराब देशी, 286 लीटर लाहण व 515 बोतल बीयर बरामद।*

 *जीन्द पुलिस की शराब तस्करों पर लगातार हो रही है छापेमारी।*


*अलग-अलग स्थानो से जीन्द पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में अवैध शराब।*



*2307 बोतल शराब अंग्रेजी 3660 बोतल शराब देशी, 286 लीटर लाहण व 515 बोतल बीयर बरामद।*


*जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा लोकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालो के खिलाफ चलाये विशेष अभियान के तहत उनके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए जीन्द पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 2307 बोतल शराब अंग्रेजी, 3660 बोतल शराब देशी , 286 लीटर लाहण व 515 बोतल बीयर बरामद करने मे सफलता हासिल की है। 


जीन्द शहर थाना के अन्तर्गत रोहतक रोड चौंकी *ईन्चार्ज ए.एस.आई कमल* ने भिवानी रोड जीन्द से गुप्त सूचना के आधार पर रैड करके भारी मात्रा में शराब पकडी है जिसमें 513 पेटी शराब की बरामद हुई है। जिनमें 2239 बोतल शराब अंग्रेजी, 3450 बोतल शराब देशी व 515 बोतल बीयर बरामद हुई है। 


*रोहतक रोड चौंकी ईन्चार्ज ए.एस.आई कमल* ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई की भिवानी रोड शराब ठेके के पास एक दुकान में शराब बिक्री का काम चल रहा है जिस सूचना पर दुकान पर रेड कि गई तो वहां आरोपी वजीर वासी डिगाना व अंकित वासी झांझ कलां शराब बेचते मिले। जब दुकान के अन्दर कि तलाशी ली गई तो वहां का दृश्य हैरान करने वाला था। दुकान की पिछली तरफ शराब की सेंकड़ों की संख्या में पेटियां रखी हुई थी जिनमें 2239 बोतल शराब अंग्रेजी, 3650 बोतल शराब देशी व 504 बोतल बीयर बरामद हुई जो जींद पुलिस के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी जींद में मामला दर्ज किया गया है।


*386 लीटर लाहण बरामद* - चौंकी धमतान साहिब के अन्तर्गत गांव हमीरगढ से 286 लीटर लाहन बरामद हुआ है प्रधान सिपाही संजीव सिहं को गुप्त सूचना मिली कि विरेन्द्र उर्फ बिन्द्र जो अवैध शराब बैचने का धन्धा करता है जो अपने पशुओं के बाडे में लाहण रखे हुए है व शराब निकालने की तैयारी में है। जिस सूचना पर चैकी की टीम ने रैड की तो मौके पर दो ड्रम व एक कैन में 286 लीटर लाहण बरामद हुआ। पुलिस ने लाहण को कब्जे में लेकर आरोपी विरेन्द्र उर्फ बिन्द्र वासी हमीगढ के खिलाफ आबकारी अधीनियम के तहत थाना गढी में मामला दर्ज कर लिया गया है।


वहीं थाना उचाना एरिया में उचाना पुलिस ने छापेमारी करके दुर्जनपुर निवासी मन्जीत के कब्जा से *68 बोतल अग्रेजी, 132 बोतल देशी व 11 बोतल बीयर* बरामद की हैं। अलीपुरा गांव से आरोपी नरेन्द्र उर्फ बल्हारा वासी अलीपुरा के कब्जा से 68 बोतल शराब अवैध बरामद की हैं। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना उचाना में लोकडाउन के दौरान सरकार के आदेशों को न मानने व आबकारी अधीनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना जुलाना में आरोपी बिजेन्द्र उर्फ नन्हा वासी वार्ड नम्बर 3 जुलाना से 10 बोतल शराब बरामद की है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment