Advertisement


 

* होम आइसोलेट कोविड मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचेगी पुलिस की पीसीआर गाड़ी


सिरसा- 14 मई....... कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ से होम आइसोलेट कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर अब घर पर ही ऑक्सीजन का सिलेंडर उपलब्ध होगा। पुलिस की दो पीसीआर 24 घंटे इस सेवा में उपलब्ध रहेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार व जिला पुलिस की तरफ से सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार यह निर्णय लिया गया है। 



उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते जिला में कहीं भी होम आइसोलेट नागरिक को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत महसूस होगी तो जिला प्रशासन को सूचित करेगा। जिसके उपरांत जिला पुलिस की पीसीआर तुरंत उस व्यक्ति के घर सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के इस प्रयास से जरूरतमंद व्यक्ति को ऑक्सीजन उपलब्ध होने से उसके बहुमूल्य जीवन को बचाने में सहयोगी सिद्ध होगी । उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला पुलिस द्वारा तैनात की गई दोनों पीसीआर 24 घंटे उपलब्ध रहेगी ।



No comments:

Post a Comment