Advertisement

हरियाणा की इस जेल में कोरोना विस्फोट, करीब 100 कैदियों को कोरोना

 


लॉक डाउन लगने का फायदा पूरे हरियाणा को मिला और अलग अलग ज़िलों से अच्छी रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में मामलो में कमी देखी गई, पॉजिटिवटी रेट कम हुआ, ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी। लेकिन करनाल जेल इस समय चिन्ता का विषय बना हुआ है।



जेल प्रशासन के लिए लगातार बढ़ रहे मामलों पर ब्रेक लगाने की मुसीबत बनी हुई है। करनाल ज़िले में पिछले कुछ दिनों में 56 कोरोना के मामले जेल से आए थे और अब एक बार फिर से 40 मामले और आ गए हैं यानी कि जेल में कोरोना संक्रमित हवालाती और कैदी 96 पॉजिटिव हैं। जिन्हें सावधानी और सुरक्षा के बीच अलग से आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जिन तक हर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।



जेल प्रशासन के लिए एक साथ 100 के आस पास मामले सामने आना एक चिंता का विषय बन गया है, वहीं कुछ रिपोर्टस आना अभी बाकी है वहीं बहुत से हवालातियों के अभी सैंपल भी लेने हैं ऐसे में देखना होगा कि जेल में बढ़ रहे इन मामलों पर कब तक ब्रेक लग पाती है।



No comments:

Post a Comment