Advertisement

*डियूटी में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मी निलंबित।* *डियूटी के दौरान कोताही बर्दाशत नहीं, ईमानदारी व सच्ची-निष्ठा से डियूटी करें पुलिस कर्मचारी - DIG ओम प्रकाश नरवाल सलाम खाकी न्यूज़


*डियूटी में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मी निलंबित।*


*डियूटी के दौरान कोताही बर्दाशत नहीं, ईमानदारी व सच्ची-निष्ठा से डियूटी करें पुलिस कर्मचारी - DIG  ओम प्रकाश नरवाल

सलाम खाकी न्यूज़

जींद पुलिस 12 अप्रैल (2021)

दिनांक 12.04.2021 को *जीन्द पुलिस अधीक्षक डीआईजी ओम प्रकाश नरवाल* ने रात्री चैकिंग के दौरान डियूटी से गैरहाजिर पाए तीन पुलिस कर्मचारियों को तुरन्त प्रभाव से निलंबित करके लाईन हाजिर कर दिया है व उनके खिलाफ विभागीय जाचं के आदेश जारी किये हैं। 




आपको बता दे कि अपराधों की रोकथाम के लिए जीन्द पुलिस अधीक्षक डीआईजी ओम प्रकाश नरवाल द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को अपनी डियुटी सच्ची-निष्ठा, लगन व ईमानदारी से करने के लिए बार-बार दिशा-निर्देश जारी किए गये थे। बीती रात चैकिंग के दौरान  जिला निरिक्षक हरिओम जो रात्रि के चेकिंग अधिकारी थे , ईएएसआई रामअवतार व ईएएसआई राजपाल थाना सदर सफीदों की पीसीआर पर तैनात थे  से गैर हाजिर पाए गये। जिनको तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया जाकर उक्त कर्मचारियों के विरूध विभागीय जांच आरम्भ की गई है। 





उन्होने बताया कि भविष्य में भी लगातार चैकिंग की जाएगी व डियूटी में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मचारियों के विरूध विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






.......

 

No comments:

Post a Comment