Advertisement

मोटरसाइकिल चोरी की घटना सुलझी, आरोपी काबू

 


गुरनैब सिंह दंदीवाल


सिरसा- जिला की  थाना सदर सिरसा पुलिस ने बीती 30 मार्च 2021को गांव मल्लेकां क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना को महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सुलझा लिया है । इस संबध में जानकारी देते हुए थाना सदर सिरसा प्रभारी सब इंस्पैक्टर देवीलाल ने बताया की पकड़े गए आरोपी की पहचान दिलबाग सिंह पुत्र देवी लाल निवासी मल्लेकां के रुप में हुई है ।



 उन्होंने बताया कि थाना सदर सिरसा पुलिस की मल्लेकां पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम कोविड-19 डयूटी के दौरान गश्त पर थे इसी दौरान सुचना मिली की गांव का एक व्यक्ति चोरी शुदा मोटरसाइकिल के साथ मौजदीन से गांव मल्लेकां की तरफ आ रहा है ।





 इस सूचना को पाकर  तुरंत मौके पर पहुंच कर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक  को काबू कर  उसके  मोटरसाइकिल के कागजात चेक किए तो मोटरसाइकिल  चोरी का होना पाया गया । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश किया जाएगा । थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कि गई थी ।



No comments:

Post a Comment