Advertisement

*नाईट कफ्र्यू का जायजा लेने के लिए डीसी आदित्य दहिया तथा डीआईजी ओपी नरवाल ने दस दिन के अन्दर दुसरी बार किया शहर का दौरा* *कोई भी दुकान नही मिली खुली,शहर में पूरी तरह से नाईट कफ्र्यू की हो रही पालना* *देवीलाल चौंक पर असहाय हालात में दो बच्चों के साथ मिली महिला को भिजवाया वन स्टॉप सेंटर*


 

*नाईट कफ्र्यू का जायजा लेने के लिए डीसी आदित्य दहिया तथा डीआईजी ओपी नरवाल ने दस दिन के अन्दर दुसरी बार किया शहर का दौरा*


*कोई भी दुकान नही मिली खुली,शहर में पूरी तरह से नाईट कफ्र्यू की हो रही पालना*


*देवीलाल चौंक पर असहाय हालात में दो बच्चों के साथ मिली महिला को भिजवाया वन स्टॉप सेंटर*


जींद पुलिस  28    अप्रैल (2021)       जिला में नाईट कफ्र्यू का जायजा लेने के लिए डीसी डॉ आदित्य दहिया व हडीआईजी ओपी नरवाल ने दस दिन के अन्दर दुसरी बार शहर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ जींद के एसडीएम दलबीर सिंह,एएसपी ताहिर हुसैन, डीएसपी पुष्पा खत्री, सिविल लाईन व सीटी थाने के एसएचओ समेत कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद। दोनो उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण दौरा एतिहासिक रानी तालाब से शुरू किया। 





उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया तथा डीआईजी कम पुलिस अधीक्षक ओपी नरवाल ने शहर की सब्जी मंडी, एक रूपया चौंक,पटियाला चौंक,अपोलो रोड़, कैथल रोड़ झांझ गेट, रामराय गेट, देवीलाल चौंक होते हुए पूरी शहर का दौरा कर नाईट कफ्र्यू का जायजा लिया। इस दौरान पूरे शहर में कोई भी दुकान खुली नही मिली। नाईट कफ्र्यू की पूरी तरह से पालना हो रही है। अधिकारियों के  वाहनों का काफिला शहर की मुख्य सडक़ों के अलावा तंग गलियों से होकर भी गुजरा। कहीं भी कोई भी दुकान व कोई भी प्रतिष्ठान खुला नही मिला। 


*देवीलाल चौंक पर अचानक रूका वाहनों का काफिला* : उपायुक्त तथा डीआईजी जब देवीलाल चौंक से होकर गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर देवीलाल चौंक के पास दो बच्चों के साथ बैठी एक महिला पर पड़ी। उपायुक्त व डीआईजी तुरंत गाड़ी से निचे उतरे और उन्होंने महिला को यहां बैठने का कारण पुछा,लेकिन महिला ने प्रतिउत्तर में कुछ नही कहा। प्रथम दृष्टी में महिला की मानसिक हालत कमजोर दिखाई दी। इस पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस महिला को तुरंत वन स्टॉप सेंटर पंहुचाना सुनिश्चित करें। 


*उपायुक्त तथा डीआईजी ने नाकों पर तैनात पुलिस अधिकारियों से भी की बातचीत* : निरीक्षण दौरे के दौरान डीसी तथा डीआईजी ने कई नाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों से बातचीत हुई और पुछा की उन्हें किसी चीज की काई आवश्यकता तो नही है। इस पर पुलिस कर्मियों  बताया कि नाकों पर आवश्यकता के अनुरूप हर प्रकार की चीज उपलब्ध है और नाईट कफ्र्यू की भी शहर में पूरी तरह से पालना हो रही है। दुकानदार व अन्य प्रतिष्ठानों के संचालक  पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे है। नाईट कफ्र्यू के दौरान सभी नाकों पर पुलिस कर्मी भी अपनी ड्यूटी को पूरी मुस्तैदी के साथ करते नजर आए। 




*बगैर मास्क घूमने वाले लोगों के करें चालान:* डॉ आदित्य दहिया व डीआईजी ओम प्रकाश नरवाल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए हर व्यक्ति का मास्क पहनना बहुत जरूरी है। ऐसे में जो व्यक्ति मास्क पहने बगैर घूमता नजर आए तो तुरंत चालान करें तथा लोगों  को सोशल दूरी बनाए रखने तथा हाथों को स्वच्छ रखने के लिए भी प्रेरित करें।




सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment