Advertisement

हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 3 किलो गांजा सहित युवक को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़


 

----------------


हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 3 किलो गांजा सहित युवक को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 6 अप्रैल। हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद की टीम ने गांव जांडली खुर्द के नजदीक गश्त के दौरान एक युवक को 3 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सतीश कुमार निवासी जांडली खुर्द बताया है। थाना भूना




 पुलिस में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम एएसआई जसबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव जाण्डली खुर्द के पास पहुंची तो इसी दौरान चन्द्रावल फिरनी की ओर से एक युवक पैदल आता दिखा जोकि सामने पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पॉलीथीन से 3 किलो गांजा बरामद हुआ।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट


-------------------

No comments:

Post a Comment