Advertisement

नरवाना पुलिस ने*पिस्तोल दिखाकर पैसे छीनने के आरोप में 3 अभियुक्त काबू।* *वारदात में प्रयोग मोटर साईकिल सहित छीने गये रूपये भी पुलिस ने किए बरामद।*


 


नरवाना पुलिस ने*पिस्तोल दिखाकर पैसे छीनने के आरोप में 3 अभियुक्त काबू।*


*वारदात में प्रयोग मोटर साईकिल सहित छीने गये रूपये भी पुलिस ने किए बरामद।*


जींद पुलिस 15 अप्रैल (2021)

दिनांक 11.04.2021 को थाना शहर नरवाना में गुरमीत सिहं वासी गांव बुर्ज जिला फतेहाबाद ने एक दरखास्त दी कि वह पराली को खरीदने व बैचने का काम करता है दिनांक 10.04.2021 को वह अपने ट्रैक्टर पर पराली भरकर अपने पडोसी सुरजीत के साथ करनाल जा रहा था जब वे नरवाना हाईवे पर पहुंचे तो दो नौजवान लडके जिन्होने अपना चेहरा ढका हुआ था जिन्होने अपना




 मोटरसाईकिल उनके ट्रैक्टर के आगे अडा दिया। उनमें से एक लडके ने पिस्तोल दिखा कर कहा कि पैसे दे दो नही तो गोली मार दुंगा, दुसरे लडके ने उसे थप्पड व डण्डा मारा व जबरदस्ती उससे 4500 रूपये छीन कर मौके से भाग गये। जिस पर थाना शहर नरवाना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नम्बर 97 दिनांक 11./4/2021 धारा 392/34 आई.पी.सी व शस्त्र अधीनियम के तहत मामला दर्ज जाकर जांच शुरू की गई।





*जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी ओम प्रकाश नरवाल* ने आरोपियों को पकडने बारे दिए शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए नरवाना शहर *थाना प्रभारी धर्मबीर सिहं* के नेतृत्व में तीन आरोपियों आरोपी दीपक पुत्र सत्यवान, गुरमैल पुत्र जयवीर व गौरव उर्फ मोटा पुत्र कृष्ण को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों को काबू करके उनके कब्जा से छीनी गई राशी व वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल को भी जीन्द पुलिस ने बरामद कर लिया है।


उपरोक्त मामले में अनुसंधानकर्ता ए.एस.आई भगवत दयाल की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन्होने नकली खिलौना पिस्तौल दिखा कर व डण्डे मारकर ट्रैक्टर वालों से पैसे छीने थे। आरोपियों को




 आज अदातल में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया है जिस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य मामलों का पता लगाया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






........


No comments:

Post a Comment