*FIR NO:-* 80/21
*धारा:-* 395/ 307 /412/34 IPC
*दिनाँक घटना:-* 24.04.2021 की रात्रि
*दिनांक सूचना:-* 25.04.2021
*वादी:-* नारायण सिह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम बसान पो0 व थाना पाटी जिला चम्पावत
*घटना का विवरण:-*
आज दिनांक 25/04/21 को थाना कालाढूंगी वादी नारायण सिंह पुत्र बहादुर सिह निवासी वसान पोस्ट पाटी जिला चम्पावत द्वारा सूचना दी गयी कि वह दिनांक 24/04/21 को टैक्सी न0 UK 08TA 7527 से 05 यात्रियो को कचहरी रोशनाबाद हरिद्वार से 8000रु0 की बुकिग नैनीताल के लिए रात्रि 8.30 बजे चला था जिसके बाद वह कार से जैसे ही कालाढूंगी तिराहे से 7-8 KM नैनीताल की ओर आया तो टैक्सी में यात्रा कर रहे दो व्यक्तियो ने पेशाब के लिए कार रुकवाई में भी नीचे उतरा तो पीछे से दो लड़को ने मुझे रस्सी से पीछे से पकड़ कर बाधने लगे अन्य
यात्री भी उतर आये मेरा पर्स ,मोबाईल छीन लिया कहने लगे इसे गोली मार दो इस पर एक ने मेरे उपर तमन्चे से फायर किया जो मिस हो गया तभी मैने जोर झटका देकर अपने को छुडा लिया और जंगल की तरफ भागने लगा तभी पीछे से एक फायर और किया जिससे में बाल – 2 बच गया और जंगल की ओर भाग गये । जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा उपरोक्त पजीकृत किया गया ।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-* घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तुरन्त घटना के अनावरण के आदेश दिये गये जिस पर पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी महोदय के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन पर कालाढूंगी पुलिस टीम व SOG द्वारा त्वरित्व कार्यवाही करते हुऐ गाड़ी के मालिक से सम्पर्क किया गया तो उसने वताया की कार मे GPS लगा है उसका लोकेशन हल्द्वानी है सूचना पर उच्चाधिकारीयो के निर्देशन पर सधन चैकिग अभियान चलाया गया । थाना हल्द्वानी काठगोदाम , मुखानी , वनभूलपुरा लालकुआ , को इससे सम्वन्धित सूचना दी गयी । और 06 टीमे वनायी गयी इसी दौराने SO कालाढूगी की टीम व SOG की टीम
द्वारा 05 लुटेरो को अंलाकार होटल हल्द्वानी से समय करीव 12.10 वजे गिरफ्तारी किया गया । जिनके पास से लुटे गये वादी के 15800/- रूपये बरामद किये गये । और अभियुक्त गणो की निशानदेही पर ठंडी सडक से मुकदमा उपरोक्त में लूटी गयी कार टैक्सी न0 UK 08TA 7527 बरामद की गयी वदमाश द्वारा पूछताछ पर घटना करना स्वीकार किया गया इसके अलावा अभियुक्त गणो की निशानदेही पर घटगढ नैनीताल रोड से दो तमंचे , 01 खोका कारतुस व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । जिसमे अलग से अभियोग पंजीकृत किये जा रहे है । अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह इस गाडी से आज रात्रि में गेंहू से लदा ट्रक लूटते फिर गाडी को कही छोडते ।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण:-* *1-* निवासी ग्राम भूडा थाना हजरतनगर गढी मुरादाबाद
*2-* निवासी उदयपुरी थाना डिलारी जिला मुरादाबाद
*3-* निवासीमौहल्ला मोतीनगर थाना हयातनगर सम्भल
*4-* निवासीग्राम गवारव थाना डिलारी जिला मुरादाबाद
*5-* निवासी मानकपुर बजरिया थाना टाण्डा जिला रामपुर
*बरामदगी:-* *1-* कार संख्या UK08TA 7527
*2-* 15800 रूपये
*3-* 02 तमंचे 315 वोर मय कारतुस व खोखा कारतुस
*4-* 27900/- रूपये ATM आधार कार्ड आदि अभियुक्त गण से बरामद
*पुलिस टीम:-* 1-S0 दिनेश नाथ मंहन्त
2-SI भूपाल राम पौरी
3-उ0नि0 गगनदीप सिह 4-कानि0जगवीर सिह ,
5- कानि0 मोहन चन्द्र जोशी ,
6- कानि0 उपेन्द्र कुमार ,
7- कानि0 चन्द्र प्रकाश ,8-कानि0 अमित देवरानी
*SOG टीम*
1-कानि0 SOG वीरेन्द्र चौहान
2- कानि0 SOG कुन्दन कठायत
3- कानि0 SOG त्रिलोक रौतेला
*ईनाम:-* श्रीमान महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र – 5000/- रूपये
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा – 2500/- रूपये
*मीडिया सैल हल्द्वानी*
*जनपद नैनीताल।*



No comments:
Post a Comment