हिसार पुलिस ने *2 अवैध पिस्तौल सहित दो व्यक्तियों को किया काबू*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 21 अप्रैल (2021) *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार वाहन चोरी निरोधक (AVT) पुलिस टीम ने सूचना के आधार चमारखेड़ा निवासी राकेश उर्फ राका के घर से एक अवैध पिस्तौल .32 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद
किए। बरामद अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर राकेश उर्फ राका के खिलाफ थाना उकलाना में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया हैं।
इसके साथ ही सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान वाटर वर्क्स गांव नयाना के नजदीक से नियाना निवासी अभिषेक को एक अवैध पिस्तौल .315 बोर सहित काबू किया। बरामद अवैध पिस्तौल को
कब्जा पुलिस लेकर अभिषेक के खिलाफ थाना सदर हिसार में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.........




No comments:
Post a Comment