Advertisement

सोशल मीडिया पर कोविड-19 वैक्सीन को लेकर गलत अफवाह फैलाने के आरोप में बड़ोपल पुलिस चौकी ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़


 

सोशल मीडिया पर कोविड-19 वैक्सीन को लेकर गलत अफवाह फैलाने के आरोप में  बड़ोपल पुलिस चौकी ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद पुलिस 29 अप्रैल कोरोना महामारी के चलते देश के हालात बिगड़ रहे वहीं कुछ लोग  सोशल मीडिया पर  गलत मैसेज फैलाकर लोगो में भ्रांति




 पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ।ऐसे ही एक मामले थाना सदर  के अंतर्गत बड़ोपल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई शादी राम के नेतृत्व में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।  पकड़े गए आरोपी की पहचान भागीरथ 




पुत्र मनफूल सिंह गांव कुमारिया के रूप में हुई है बड़ोपल चौकी प्रभारी एसआई शादीराम ने जानकारी देते हुए बताया की  अरोपी ने अपने मोबाइल फोन से फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसमें कहा कि 18 साल के ऊपर वाले युवा अगर कॉविड




 वैक्सीन लगवा आएंगे तो वह कभी बच्चा पैदा नहीं कर सकेंगे इसी सूचना के आधार पर आज भागीरथ उपरोक्त के विरुद्ध




 इसका महामारी के समय झूठी अफवाह फैलाने व आम लोगों को भ्रमित करने के आरोप में भागीरथ उपरोक्त के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी वह 54 डीएम एक्ट 1905 थाना सदर फतेहाबाद में कार्यवाहीं की गई है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





....




No comments:

Post a Comment