जींद सफीदों CIA स्टाफ ने *501 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को किया काबू।* सलाम खाकी न्यूज़
जींद सफीदों CIA स्टाफ ने *501 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को किया काबू।*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 27 मार्च (2021)
*पुलिस अधीक्षक जीन्द डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा नशें के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत उनके द्वारा दिए गए सख्त-दिशा निर्देशानुसार नशा तस्करों पर
कार्यवाही करते हुए सी.आई.ए स्टाफ सफिदों ने गांव निम्नाबाद से गुप्त सूचना के आधार पर निशान सिहं उर्फ छाना पुत्र लखविन्द्र सिहं वासी निम्मनाबाद को काबू करके उसके कब्जे से 501 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की है।
*सी.आई.ए सफिदों ईन्चार्ज उ0नि0 अब्बास खान* ने बताया कि हमारी सी.आई.ए सफिदों की टीम अपराधांे की रोकथाम के लिए गावं साहनपुर के पास एक हैचरी के सामने मौजूद थे कि हमें गुप्त सूचना मिली कि निशान सिहं उर्फ छाना पुत्र लखविन्द्र सिहं वासी निम्मनाबाद जो चुरा पोस्त प्रचून में बेचता है जिस सुचना पर
निम्मनाबाद से आगे ढिढवाडा रोड पर रजबाहा पुलिया के पास निशान सिहं की रैकी शुरू करके उसे काबू करके उसके कब्जे से 501 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर सफिदों में
मुकदमा नम्बर 89 दिनांक 26.03.2021 धारा 15/61/85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि आरोपी को गिरफतार करके 2 दिन पुलिस रिमाण्ड के लिए माननीय अदालत में पेश किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।
No comments:
Post a Comment