Advertisement

टोहाना कुला चौकी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में मोटर चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा दो मोटर बरामद सलाम खाकी न्यूज़


टोहाना कुला चौकी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में मोटर चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा दो मोटर बरामद

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 3 मार्च। सदर टोहाना पुलिस के अतंगर्त कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपील देव की टीम ने दो चोरी के मामलों में त्वरित कर्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस




ने उनके कब्जे से चोरी शुदा बिजली की दो मोटरें बरामद की है। दोनों आरोपियों की पहचान रधुबीर निवासी धारसूल कलां व पिटुं निवासी चंदड़ कलां के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों




आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेजा जाएगा। सपताल सिंह निवासी धारसुल कलां ने अपने खेत में पोल्ट्टी फार्म से कुलींग पैड चलाने वाली मोटर चोरी होने बारे जबकि आकावाली निवासी




जोगिन्द्र कुमार ने अपने मकान से कलसी कम्पनी की मोटर चोरी होने बारे सदर टोहाना थाना में चोरी के मामले दर्ज करवाए थे। इन मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट

 

No comments:

Post a Comment