Advertisement

अंतर्जनपदीय गेंग का फिरोजाबाद पुलिस ने किया खुलासा

फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ पुलिस नें मुठभेड़ के बाद दबोचा 4 शातिर बदमाशों को


गिरफ्तार बदमाशों से बरामदगी की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे




हाथरस के पेट्रोल पंप और अलीगढ़ के एक एटीएम पर धावा बोलने वाले थे ये बदमाश





खैरगढ़ ( फिरोजाबाद) दिल्ली डेस्क सलाम खाकी  14 मार्च 2021 


               जनपद फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ पुलिस ने 4 ऐसे शातिर बदमाशों को घेराबंदी करने के बाद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है जो आसपास के जनपदों में खास तौर पर बैंकों के आसपास लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे ।  पुलिस ने इस अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा तो किया ही है । साथ में निकट भविष्य में हाथरस के एक पेट्रोल पंप और अलीगढ़ के एटीएम पर इन बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाली योजना को भी नाकाम करने का काम किया है । 



 अंतर्जनपदीय  गिरोह के ये चारों शातिर बदमाश लूट और डकैती  के एक्सपर्ट हैं । पुलिस ने इनके कब्जे से अपराधिक घटनाओं में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें , 04 तमंचे और कारतूस , जला हुआ एक मोबाइल व लूटे गए 90 हजार रुपये की नगदी बरामद करने का दावा किया है । 



 गिरफ्तार बदमाशों में थाना नारखी निवासी सरगना मुकेश नट व इसके तीन साथी गिरफ़्तार हुए हैं। ये चारों बदमाश आगरा और फ़िरोज़ाबाद के रहने वाले हैं। जिसको फ़िरोज़ाबाद पुलिस टीम के द्वारा नाकाम कर दिया गया है ।

 सघन पूछताछ में इनसे जो तथ्य ज्ञात हुए हैं, उस पर काम करने के लिए अलग से एक टीम लगा दी गई है।

No comments:

Post a Comment