Advertisement

अफीम के पौधों सहित एक व्यक्ति को काबू

 कालांवाली।


सीआइए कालांवाली की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान जगमालवाली गांव से अफीम के पौधों सहित एक व्यक्ति को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 
पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान बलकौर सिंह उर्फ गाला पुत्र कौर सिंह उर्फ गोगड़ी वासी जगमालवाली के रूप में हुई है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना

कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है। सीआईए कालांवाली इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर राजपाल की एक टीम ASI मदनलाल के नेतृत्व में बराये गस्त पड़ताल अपराध जगमालवाली अड्डा पर मौजूद थे की टीम को मुखबरी मिली कि बलकौर सिंह वासी जगमालवाली ने अपने घर मे बड़ी मात्रा में अफीम के पौधे लगा रखे हैं । सीआईए टीम ने उच्च अधिकारियों को सूचित करके तुरंत बलकौर सिंह के मकान पर रेड करके बलकौर सिंह को काबू किया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार कालांवाली की हाजिरी में मकान की तलाशी ली तो मकान के पीछे खाली जगह में बड़ी मात्रा में अफीम के पौधे लगे हुए पाए जिनको उखाड़कर वजन किया तो कुल 9 किलो 250 ग्राम वजन हुआ।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment