Advertisement

24 घंटे पैसा डबल करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश ।


सीआईए सिरसा औऱ सदर सिरसा की टीमो द्वारा संयुक्त कार्यवाई 24 घंटे पैसा डबल करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश ।  4 आरोपी काबू

जिला में पनप रहे पैसा डबल करने वाले गैंग पर जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए 4 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की ।
दिनाक 25-03-2021 को  सदर सिरसा में जुगराज पुत्र गुरतेज सिंह वासी अलीशेर कलां जिला मानसा पंजाब ने एक मुकदमा दर्ज करवाया की उसके साथ 2 लाख 40 हज़ार रुपये की ठगी हो गई है ।
जिला की सीआईए  व सदर थाना की अलग अलग टीमों ने ततपरता से कार्ययही करते हुए 4 आरोपियों को काबू कर लिया और अन्य की गिरफ्तारी अभी बकाया है।
             पकड़े गए आरोपीयों की पहचान 1जगदेव सिंह उर्फ जगा उर्फ कीड़ी पुत्र रूप सिंह वासी पाखोकलां जिला बरनाला पंजाब
2 जीवन सिंह पुत्र मिठ्ठू सिंह वासी पाखोकलां जिला बरनाला पंजाब ।
3 भूरा सिंह पुत्र अमरजीत सिंह वासी वार्ड म.नं 62 MC कालोनी बंद डिपो वाली गली सिरसा ।
4अशोक कुमार पुत्र अमरजीत सिंह वासी गली न 1 भारत नगर सिरसा के रूप में हुई है ।
पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि भोलेभाले लोगों को पैसे डबल करने के लिए अपने चंगुल में फसा लेते है और जब वो लोग हमारे पास आते हैं तो पहले से तैयार हमारी प्लानिंग के तहत हम उन लोगों को पैसा दिखाते हैं तथा पुलिस से बचने के लिए उनको शहर से बाहर ले जाकर पैसा गिनने के बहाने से उनके साथ हमारा एक या दो आदमी गाड़ी में बैठ जाते है जब पैसे हमारे आदमियों के पास होते है तो कोई इसारे से बता देते है और हमारे 2 से 3 साथी जो पुलिस की वर्दी में होते है उन पर रेड कर देते है ओर मौके से हमारे पैसे गिनने वाले साथी पैसो सहित फरार हो जाते है तथा पुलिस की वर्दी में हमारे साथी उन भोलेभाले लोगो को धमका कर भगा देते हैं।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment