Advertisement

कुख्यात मोस्ट वांटेड ईनामी तस्कर अब्दुल पिता बाबू खां हुआ गिरफ्तार,

 कुख्यात मोस्ट वांटेड ईनामी तस्कर अब्दुल पिता बाबू खां हुआ गिरफ्तार, 



जिला मन्दसौर पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ का कुख्यात मोस्ट वांटेड ईनामी तस्कर अब्दुल पिता बाबू खां हुआ गिरफ्तार, 
51,000/- रूपये से अधिक के ईनाम मे था उद्घोषित ईनामी अपराधी
मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं हरियाणा के विभिन्न 12 अपराधो मे फरार अब्दुल 
जघन्य एवं सनसनीखेज दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी अब्दुल 
कार्य का विवरण:-
   दिनांक 25.02.21 को श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर को कुख्यात तस्कर एवं दोहरे हत्याकाण्ड का फरार आरोपी अब्दुल पिता बाबू खां नि0 बिल्लोद थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर विश्वसनीय गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर श्री शेर सिंह भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ, श्री सौरभ कुमार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मन्दसौर, निरीक्षक अमित सोनी, थाना प्रभारी सीतामऊ, निरीक्षक गिरीश जेजुरकर थाना प्रभारी नाहरगढ़, उनि अमित कुशवाह थाना प्रभारी दलोदा, उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी सुवासरा एवं थाना स्टाफ को मध्य रात्रि मे ग्राम बिल्लोद थाना नाहरगढ़ दबिश हेतु रवाना किया गया। पुलिस बल ने आरोपी अब्दुल के मिलने वाले स्थानो पर धेराबन्दी कर सर्चिंग व तलाशी के दौरान अब्दुल पिता बाबू खां नि0 बिल्लोद को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है । 
                                आरोपी अब्दुल 14 वर्षो से फरार होकर नाम बदल-बदल कर पहचान छुपाकर अपराधो मे निरन्तर सक्रिय रहा । अब्दुल ने फरारी के दौरान अपना नाम अब्दुल कुरेशी उर्फ वसीम उर्फ राजा उर्फ पंकज पोरवाल के नाम से रहता था। फरारी के दौरान राजस्थान, हरियाणा, पंजाब तथा मध्य प्रदेश के कई जिलो मे पहचान छुपाकर अपराध कारित करता रहा ।  
     आरोपी अब्दुल पिता बाबूखां 14 वर्षो से मादक पदार्थो का अवैध व्यापार करता चला आ रहा है। अब्दुल पिता बाबूखां एवं इसके परिवार के सदस्यो तथा अन्य व्यावसायिक साथियो द्वारा वर्षो में मादक पदार्थ डोड़ाचूरा के शासकीय ठेके लेते रहे है तथा इन्ही ठेको की आड़ मे यह मादक पदार्थ की तस्करी के साथ-साथ लोगो को डराने धमकाने, मारपीट, हत्या का प्रयास व हत्या कर क्षेत्र मे अपना वर्चस्व बनाकर मादक पदार्थ तस्करी का व्यवसाय करते है तथा कई सालो तक पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा है। मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित सम्पत्ति अधिक होने से ये क्षेत्र के लोगो को आर्थिक मदद कर अपने पक्ष मे रखते है तथा मादक पदार्थ की तस्करी के आतंक एवं भय के कारण कोई भी व्यक्ति इनकी अवैध गतिविधियो के संबंध मे सूचना नहीं देते है। 
              इसका व्यावसायिक साथी कुख्यात तस्कर कमल राणा पिता डूंगर सिंह राणा निवासी भम्बोरी थाना रठाजना (राजस्थान) मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त है जिसके विरूद्ध मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा पंजाब/हरियाणा मे मादक पदार्थ के प्रकरण है। 
           दिनांक 13.03.14 को संजीत मंदसौर रोड़ रणायरा काचरिया कदमाला के बीच डोड़ाचूरा ठेका व्यवसाय में रंजिश को लेकर आरोपी बाबू पिता फकीर खां नि0 बिल्लोद ने उसके लड़के अब्दुल, शाहिद, रईस व कुख्यात तस्कर कमल राणा अन्य साथियों के साथ मिलकर 1-हाजी मोहम्मद हुसैन पिता छोटे खां उर्फ सरदार खां एवं 2-मुजीव खां पिता छोटे खां निवासी निम्बाहेड़ा की योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी व ड्रायवर रमेश पिता कृष्णकांत मिश्रा नि0 निम्बाहेड़ा व शकामल पिता बाबूखां नि0 बिल्लोद को भी घायल कर दिया।
  अब्दुल खां एवं इसके परिवार तथा व्यावसायिक साथियो का मादक पदार्थ का व्यापारिक नेटवर्क मन्दसौर जिले के सीमावर्ती जिला झालावाड़, चुरू, कोटा (राजस्थान) एवं पंजाब/हरियाणा राज्य के अनेको जिलो में फैलाया हुआ है। अब्दुल एवं इसके परिवार का आपराधिक रिकार्ड निम्न थाना क्षेत्र मे है:- 
1- अब्दुल वसीम पिता बाबू खा:- थाना रोहट जिला पाली राजस्थान, थाना नाहरगढ़, थाना भावगढ़, थाना वायडी नगर, थाना गरोठ जिला मन्दसौर म0प्र0, थाना पेड़वा जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा, थाना ईटखेड़ी भोपाल म0प्र0 मे कुल 12 आपराधिक प्रकरण। 
2- बाबू खां पिता फकीर मोहम्मद:- थाना नाहरगढ़, पिपलिया मण्डी, कोतवाली मन्दसौर, वायडी नगर, नारायणगढ़, ईटखेड़ी भोपाल कुल 10 आपराधिक प्रकरण । 
3- शाहिद पिता बाबू खां:- थाना मनोहर जिला झालावाड़ राजस्थान, कोतवाली मन्दसौर, वायडी नगर, नारायणगढ़, कुल 5 आपराधिक प्रकरण । 
4- रईस पिता बाबू खां:- थाना नारायणगढ़, ईटखेड़ी भोपाल कुल 4 अपराध । 
  
क्रं. थाना अप.क्रं. धारा जप्त मादक पदार्थ  रिमार्क 
1ण् रोहट जिला पाली राज. 119/07 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट 208 किलो डोड़ाचूरा  फरार 
2ण् नाहरगढ 309/11 341, 294, 323, 506, 34 भादविं - 299 जा0फौ0 मे चालान
3ण् भावगढ़ 413/11 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट एंव 25 आर्म्स एक्ट 39 क्विंटल डोड़ाचूरा  299 जा0फौ0 मे चालान न्याया0 से 30.11.12 को स्थायी वारंट जारी  1000/- रूपये ईनाम उद्घाोषित। 
4ण् व्हाय.डी. नगर 264/12 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट एंव 25 आर्म्स एक्ट 70 क्विंटल 80 किलो डोड़ाचूरा  299 जा0फौ0 मे चालान न्याया0 से दि0 06.03.17 स्थायी वारंट जारी  5000/- रूपये ईनाम उद्घाोषित।
5ण् गरोठ 247/13 336, 307 भादवि - 299 जा0फौ0 मे चालान पेश । 
6ण् नारायणगढ 57/14 302, 307, 120-बी, 34 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट डबल मर्डर  फरार  धारा 173 (8) जा0फौ0 मे विवेचना जारी पुमनि उज्जैन द्वारा 25000/- ईनाम उद्घोषित। 
7ण् पेहवा जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा 249/15 15, 25-27ए,29,61,85 एनडीपीएस एक्ट एवं 25, 54,59 आर्म्स एक्ट तथा 420, 268, 201 भादवि 18928 किलो डोड़ाचूरा फरार 
8ण् नाहरगढ 59/15 384, 507, 34 भादविं. 66-ए आई.टी.एक्ट - 299 जा0फौ0 मे चालान न्याया0 से दि0 18.09.15 स्थायी वारंट जारी ।
9ण् ईटखेड़ी भोपाल 126/17 8/15,29 एन डी पी एस एक्ट 175 क्विंटल 95 किलोे डोड़ाचूरा  फरार  उमनि भोपाल रेंज द्वारा 20,000/- ईनाम उद्घोषित ।
10ण् अनन्तपुरा कोटा 490/17 8/15 एन डी पी एस एक्ट 3/25 आर्म्स एक्ट 18000 किलो डोड़ाचूरा  धारा 299 जा0फौ0 मे चालान पेश । 
11ण् वायडी नगर 11/20 420 भादवि - फरार 
12ण् सीतामऊ 369/20 8/15, 29 एन डी पी एस एक्ट 31 क्विंटल डोड़ाचूरा  फरार 
आरोपी अब्दुल पिता बाबूखां के मुख्य आपराधिक प्रकरणो का संक्षिप्त विवरण:-  
1- थाना रोहट जिला पाली (राजस्थान) के अपराध क्रमांक 119/07 धारा 8/15/29 एनडीपीएस एक्ट मे 208 किलो अवैध डोड़ाचूरा जप्त किया गया । अपराध मे फरार है । 
2- थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर (म0प्र0) के अपराध क्रमांक 413/23.10.11 धारा 8/15/29 एनडीपीएस एक्ट मे दि. 23.10.11 को दलौदा भाउगढ मार्ग पर ग्राम धंधोड़ा फण्टे से ट्रक क्रमांक यूपी 25 एटी 5188 39 क्विंटल मादक पदार्थ अवैध डोड़ाचूरा जप्त किया गया । अपराध मे फरार । 
3-  थाना यशाोधर्मन नगर जिला मन्दसौर (म0प्र0) के अपराध क्रमांक 264/24.05.12 धारा 8/15/29 एनडीपीस एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट मे दि0 24.05.12 को बायपास रोड़ नीमच से ट्रक नम्बर आरजे 32 जीए 6732 अवैध डोड़ाचूरा 70 क्विंटल 80 किलो जप्त किया गया । 
4-  थाना गरोठ जिला मन्दसौर (म0प्र0) के अपराध क्रमांक 247/08.06.13 धारा 336, 307 भादवि दि. 08.06.13 को फरियादिया अनिता पति बिहारीलाल मेहर उम्र 45 साल निवासी गरोठ मकान मे आरोपी अब्दुल पिता बाबूखां निवासी बिल्लोद ने घर के बाहर खडे़ होकर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायरिंग की व जान से मारने की धौंस दी। 
5-  थाना नारायणगढ़ जिला मन्दसौर (म0प्र0)  के अपराध क्रमांक 57/14 धारा 302, 307,120-बी भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट मे दि. 13.03.14 को संजीत मंदसौर रोड़ रणायरा काचरिया कदमाला के बीच डोड़ाचूरा ठेका व्यवसाय में रंजिश को लेकर आरोपी बाबू पिता फकीर खां नि0 बिल्लोद ने उसके लड़के अब्दुल, शाहिद, रईस व अन्य साथियों के साथ मिलकर 1-हाजी मोहम्मद हुसैन पिता छोटे खां उर्फ सरदार खां एवं 2-मुजीव खां पिता छोटे खां निवासी निम्बाहेड़ा की योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी व ड्रायवर रमेश पिता कृष्णकांत मिश्रा नि0 निम्बाहेड़ा व शकामल पिता बाबूखां नि0 बिल्लोद को भी घायल कर दिया। 
     फरियादी इमरान खां पिता छोटे खां उर्फ सरदार खां मेवाती निवासी आदर्श कालोनी निम्बाहेड़ा (राजस्थान) की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया । उक्त प्रकरण मे आरोपी 1-हबीब पिता अकरम नि0 मेघदुत नगर मंदसौर, 2-रईस पिता बाबूखां नि0 बिल्लोद, 3-बाबू पिता फकीर खां नि0 बिल्लोद, 4-गंगाराम पिता रेतुलाल सैनी नि0 शारदा नगर पुराना तेल मील सहारनपुर उ0प्र0, 5-विकास कुमार पिता नाथीराम सैन उम्र 37 साल नि0 कालु  मजरा थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उ0प्र0 6-जाकीर पिता खाजु खां नि0 पावटी 7-राजू पिता बाबूखां अडवानी उम्र 38 साल नि0 बिल्लोद 8-फिरोज लाला पिता पीरषेद लाला नि0 अखेपुर, 9-वसीम लाला पिता पीरषेद लाला नि0 अखेपुर, 10-मोहसीन पिता बदरूलाला पठान नि0 देवलजी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राज0 11-कमल राणा पिता डूंगरसिंह सौंधिया राजपूत नि0 भम्भोरी, थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ राज0, 12-इत्तफाक आलम उर्फ मौलाना पिता पीरषेद लाला नि0 अखेपुर 13-शाहीद पिता बाबूखां बिल्लोद गिरफ्तार किये गये है । 
6- थाना पेहवा जिला कुरूक्षैत्र हरियाणा के अपराध क्रमांक 249/15 धारा 15, 25, 27-ए, 29, 61, 85 एन डी पी एस एक्ट एवं 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट तथा 420, 268, 201 भादंवि मे 18928 किलो डोड़ाचूरा जप्त किया गया है, जिसमे अब्दुल घटना दिनांक से फरार था ।    
7-  थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर (म0प्र0) अपराध क्रमांक 59/11.03.15 धारा 384, 507, 34 भादवि एवं 66-ए आईटी एक्ट दि. 11.03.15 को फरियादी गुणवंत पिता घनश्याम पाटीदार निवासी ग्राम बुढ़ा के मोबाईल पर अब्दुल वसीम पिता बाबूखां से कराई जिसने जिला पंचायत निर्वाचन मे उसके दल के प्रत्याषी बसंत शर्मा के पक्ष में मतदान करने के लिये दूरभाष धमकी दी हमारे प्रत्याशी को वोट नहीं दिया तो जान से मारने की धमकी दी । अपराध मे इसके व्यावसायिक साथी कमल राणा ने मोबाईल से धमकी देकर 3 करोड़ रूपये की अवैध मांग की व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी । 
8- थाना ईटखेड़ी जिला भोपाल (म.प्र.) के अपराध क्रमांक 126/21.10.17 धारा 8/15/29 एन डी पी एस एक्ट मे थाना ईटखेड़ी जिला भोपाल को मुखविर सूचना पर डोड़ाचूरा पिसने की फेक्ट्री (जैन का गोडाउन) ग्राम पेरवाखेड़ा में संचालित पकड़ा गया। उक्त फेक्ट्री के बाहर से एक फारचुनर कार एमपी 13 जे0एच 5555 जप्त की गई। मौके से (1) बाबूखां पिता फकीर मोहम्मद खां नि. बिल्लोद थाना नाहरगढ़ (2) रईस पिता बाबूखां नि. बिल्लोद थाना नाहरगढ़ (3) शान्तीलाल पिता बिहारीलाल वंजारा 35 साल नि. आम्बाखेड़ी थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर (4) अब्दुल उर्फ वसीम उर्फ राजा पिता बाबूखां नि. बिल्लोद थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर को पकडा। जैन के गोडाउन की तलाशी के दौरान 175 क्विंटल 95 किलोे डोड़ाचूरा जप्त किया गया । 
पुलिस टीमः- श्री शेर सिंह भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ, श्री सौरभ कुमार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मन्दसौर, निरीक्षक अमित सोनी, थाना प्रभारी सीतामऊ, निरीक्षक गिरीश जेजुरकर थाना प्रभारी नाहरगढ़, उनि अमित कुशवाह थाना प्रभारी दलोदा, उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी सुवासरा, एवं प्रआर रशिद पठान, आर विजय सिंह, आर अरूण शर्मा आर सिराज खान आर रणजीत सिंह आर अजय सोलंकी आर राकेष शर्मा आर विक्रम पाटीदार आर सोनू ठाकुर, आर महेन्द्र झाला,आर सूरजपाल,आर. विपिन नैन, आर लोकेन्द्र सिंह म.आर प्रियंका शर्मा सैनिक नरेन्द्र सिंह. का सराहनीय योगदान रहा।
लाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment