Advertisement

31400 रूपये की जुआ राशि के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

 


31400 रुपए की जुआ राशि के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार


सिरसा, 3 फरवरी.........जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गऊशाला मौहल्ला सिरसा क्षेत्र से महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को 31400 रुपए की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किए है । 



इस संबंध में जानकारी देते थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । 



उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी चंडीगढ़ीया मौहल्ला सिरसा, बंटी पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गऊशाला मौहल्ला सिरसा, महेश कुमार पुत्र बिहारी लाल निवासी प्रीत नगर सिरसा, विक्का पुत्र रामस्वरूप व महेंद्र कुमार पुत्र सतपाल निवासियान थेहड़ मौहल्ला सिरसा के रुप में हुई है ।

No comments:

Post a Comment