Advertisement

फतेहाबाद रतिया स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 1 किलो 540 ग्राम अफीम सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार, पुछताछ के लिए लिया रिमांड पर सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद रतिया स्पेशल स्टाफ पुलिस  ने 1 किलो 540 ग्राम अफीम सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार, पुछताछ के लिए लिया  रिमांड पर

सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 20 फरवरी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार जिला में चलाए गए नशा तस्करी करने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत  कार्यवाही करते हुए स्पैशल स्टाफ पुलिस के 




एएस आई हरपाल  सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रतिया क्षेत्र में गश्त के दौरान बाइक सवार युवक को लाखों रुपये की अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा निवासी भलोलपुर जिला करनाल बताया है। थाना सदर रतिया में आरोपी के खिलाफ




एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय कोर्ट में पेश किया जहां से उसे आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से अफीम सप्लायर का पता कर उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि स्पैशल स्टाफ की टीम एएसआई हरपाल सिंह के नेतृत्व में रतिया क्षेत्र में गश्त कर रही थी। टीम जब गांव कलन्दरगढ़ पहुची




तो सामने से एक बाइक आता दिखाई दिया। बाइक पर सवार युवक ने सामने पुलिस को देखकर बाइक को वापस मोडऩे लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 540 ग्राम अफीम बरामद हुई।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 क्राइम रिपोर्टर 

सुमित कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment