Advertisement

भारतीय अर्थव्यवस्था की मेरुदंड किसान : देवेश गांव विकसित होंगे पूरा देश विकसित होगा


जलालाबाद-:* गुरूवार को बीडी तिवारी इण्टर कालेज के खेल मैंदान पर आयोजित किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत  कृषि मेले का आगाज मुख्य अतिथि देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव कृषि ने मुख्य विकास अधिकारी आर एन सिंह खण्ड विकास अधिकारी जे एन राव मेजर वी एस तोमर के साथ द्वीप  प्रज्वलित कर किया



श्री चर्तुवेदी ने वाल विकास वेसिक शिक्षा विभाग कृषि,वन विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टालो का अवलोकन इससे पूर्व किया मुख्य अतिथि को पीडी एन सी सविता अपर कृषि निदेशक आर्यन सिंह समेत प्रशाशनिक तंत्र ने पुष्प गुछ भेट कर सम्मानित किया इस दौरान श्री चर्तुवेदी ने किसानो की आय को दो गुनी करने के टिप्स दिये उन्होने कहा की भारतीय अर्थव्यस्था की मेरू दण्ड किसान है असुन्तलित उर्वक  प्रयोग न करने की सलाह दी जैविक खाद के प्रयोग  की बात कहते हुए कम खर्च पर अधिक लाभ लेने की बात कही किसानों को स्वाभ लम्बी बनने ब बेहतर बीज उपयोग करने को कहा इसी कड़ी में उन्होंने छः किसनो को के सी सी कार्ड किसान कल्याण योजना के अर्न्तगत दस किसानो को किट बिश्व कर्मा श्रृम योजना के तहत 12 लोगो को उपकरण आदि  यन्त्रो का किट भेट किया कृषि वैज्ञानिको भाजपा जिला मंत्री रामवीर कठेरिया आदी ने सम्भोदित किया संचलन  एन सी टंडन ने किया

No comments:

Post a Comment