Advertisement

कुढ़नी प्रखंड के किनारू गाँव मे नल जल योजना की खुली पोल,जनता में दिखा आक्रोश।


मुज़फ़्फ़रपुर जिले में जहाँ एक तरफ जिलाधिकारी महोदय द्वारा हर प्रखंड में नलजल योजना की जाँच की जा रही है वही कुढ़नी प्रखंड के

किनारू गांव में नल-जल योजना से दो बुंद पानी टपकी नहीं लाभुकों से जनप्रतिनिधि पैसे वसूली करने चल दिया। जिससे वसुली एवं पानी नहीं

मिलने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रखंड प्रशासन के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश दिखा। वहीं ग्रामीण ने डीएम से नल जल योजना में हुआ

गरबरी की जांच कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि वार्ड सदस्य व सचिव अनुसुचित जाती का भय दिखाकर गलत काम के विरोध करने वाले को केस में फंसाने का धमकी दी जा रही है जिससे आम अवाम नल जल योजना पर गलत  का विरोध करने से कतरा रहे हैं।


मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से पत्रकार उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment