Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित भूना के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर, सलाम खाकी न्यूज़


 फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित भूना के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर,

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 20 दिसम्बर। भूना पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए गस्त के दौरान बाबा राणाधीर मन्दिर के नजदीक से एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 



उसके कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन बरामद कर भूना थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। एएसआई महाबीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान गुप्त सुचाना के आधार पर रविन्द्र उर्फ पुन्डरी निवासी भूना को



नजदीक बाबा राणाधीर मन्दिर से 8 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां असली सप्लायर बारे पूछताछ के लिए उसे एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।  

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से 

ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट

-----------------


No comments:

Post a Comment