Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ में सुलझी अनेक वारदातें, 8 मोटरसाइकिल किए गए बरामद सलाम खाकी न्यूज़


 फतेहाबाद पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ में सुलझी अनेक वारदातें, 8 मोटरसाइकिल किए गए बरामद

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 30 दिसम्बर। सीआईए फतेहाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरी व छीना-झपटी के मामलों में गिरफ्तार तीन युवकों राजकुमार उर्फ राजू, प्रगट सिंह उर्फ गग्गी और बीरबल सिंह उर्फ जग्गी से पूछताछ के दौरान वाहन चोरी और छीना-झपटी की 8 वारदातों सुलझाई गई है। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 3 छीनी गई और 5 चोरी के सहित कुल 8 मोटरसाइकिल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। रिमांड अवधी 







खत्म होने के बाद पुलिस ने तीनों को आज अदालत में पेश कर हिसार जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि सीआईए प्रभारी एसआई महेन्द्र सिहं के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 22 दिसम्बर को गांव हड़ौली से उक्त तीनों युवकों को गिरफ्तार कर वाहन चोरी व छीना-झपटी के मामलों में पुलिस रिमांड पर लिए थे। रिमांड के दौरान पुलिस ने 8 वारदातों को सुलझाते हुए आरोपियों के कब्जे से 8 बाइक, 16100 रुपये की नकदी, कैमरा व अन्य समान बरामद किया है। जिसमें इन्होंने फतेहाबाद शहर से बाइक चोरी की बात कबूली है जिस पर पुलिस ने इस बाइक को भी बरामद कर तीनों को जेल भेज दिया है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


----------------------


No comments:

Post a Comment