Advertisement

सिरसा में हुआ 7 गाड़ियों का 4 लाख का चालान

 


👉 *सिरसा से सिटी रिपोर्टर सुमन सोनी की रिपोर्ट*👇


🔴👉 *सिरसा में हुआ 7 गाड़ियों का 4 लाख का चालान* |


*सलाम खाकी सिरसा*



🔴👉 *सिरसा* में अवैध वाहनों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आरटीओ विभाग ने तीन बसों, तीन ओवरलोडिड ट्रकों तथा एक पिकअप गाड़ी को इंपाउंड किया। आरटीओ विभाग ने *जब्त किए वाहनों पर चार लाख रुपये जुर्माना भी किया है*।



🔴👉 *जानकारी* मुताबिक क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण आरटीए व रोडवेज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाए अभियान के तहत आरटीओ हीरा लाल, रोडवेज महाप्रबंधक आरएस पूनिया, परिवहन विभाग के टीएसआइ वीरेंद्र कुमार की अगुवाई में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत टीम ने ऐलनाबाद क्षेत्र में राजस्थान बॉर्डर में जांच के दौरान *तीन ओवरलोडिड ट्रक* पकड़े। उक्त ट्रकों में सरिया, लकड़ी के गुटखे तथा सड़क बनाने में काम आने वाला पत्थर भरा हुआ था। इसके अलावा टीम ने श्रीगंगानगर से दिल्ली जाने वाली *तीन बसों* की भी जांच की। उक्त बसों में डाक्यूमेंट्स में खामियां मिली साथ ही टैक्स की अदायगी भी नहीं की गई थी। जिसके बाद उक्त बसों के भी चालान किए गए। टीम ने बिना टैक्स के पाए जाने पर *एक पिकअप* गाड़ी को भी जब्त किया।



🔴👉 *टीएसआइ वीरेंद्र कुमार* ने बताया कि आरटीए व रोडवेज विभाग द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार रात को *तीन बसों, तीन ट्रकों व एक पिकअप गाड़ी* के चालान किए गए है और नियमों की अवहेलना पाए जाने पर वाहनों पर *चार लाख रुपये जुर्माना* लगाया गया है।


👉 *सलाम खाकी न्यूज सिरसा*

No comments:

Post a Comment