Advertisement

फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने बाईक चोरी व छीनने की वारदातों का किया पर्दाफाश, 3 आरोपी किए गिरफ्तार, पूछताछ में बाइक छीना-झपटी व चोरी की अनेक वारदातों का किया खुलाशा सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने बाईक चोरी व छीनने की वारदातों का किया पर्दाफाश, 3 आरोपी किए गिरफ्तार, पूछताछ में बाइक छीना-झपटी व चोरी की अनेक वारदातों का किया खुलाशा

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 23 दिसम्बर। फतेहाबाद पुलिस ने बाईक छीनने व चोरी करने वाले का पर्दाफाश करते गांव हड़ौली में छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल 





की है। पकड़े गए युवकों की पहचान राजकुमार उर्फ राजू, प्रगट सिंह उर्फ गग्गी निवासी हड़ौली व बीरबल सिंह उर्फ जग्गी निवासी खुम्बर के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रगट सिंह के घर से छीना गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस की प्रथम पूछताछ पर इन युवकों ने आधा दर्जन वाहन चोरी व छीना-झपटी की वारदातों को कबूला है। तीनों युवकों को अदालत में पेश कर अन्य मामलों में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जएगा





 सदर फतेहाबाद पुलिस ने 2 दिसम्बर को गोविन्द निवासी उचाना मण्डी की शिकायत पर गांव जांडवाला सौत्र के पास तीन युवकों द्वारा बाईक, मोबाइल व पर्स छीनने बारे मामला दर्ज किया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। आखिर एसआई महेन्द्र सिहं इंचार्ज सीआईए फतेहाबाद की टीम ने वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित तीनो आरोपियों को धर दबोचा है।





इस मामले में गिरफ्तार तीनों युवकों ने पूछताछ में बताया उन्होंने 2 नवम्बर को नूरकी अहली से, 2 दिसम्बर को हड़ौली से, 6 दिसम्बर को गांव रत्ताखेड़ा से तथा 12 दिसम्बर को नथवान-तेलीवाड़ा रोड पर पीरबाबा की मजार से मोटरसाइकिल चोरी किए थे। इसके अलावा 10 दिसम्बर को हमजापुर के पास एक बाईक, मोबाइल फोन व नकदी छीनने तथा 14 दिसम्बर को रतनगढ़ गांव के पास एक बाईक, कैमरा व नकदी छीनने की बात भी कबूली है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट

------------------

No comments:

Post a Comment