Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ी कैंटर में भरी 1176 बोतल शराब, बोतलों पर लगे थे फर्जी लेवल, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ी  कैंटर में भरी 1176 बोतल शराब, बोतलों पर लगे थे फर्जी लेवल, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 22 नवम्बर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कैंटर में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पकड़ी गए बोतलों पर लगे बैच नंबर, होलोग्राम व ढक्कन के लेवल भी जांच में फर्जी पाए गए। इस मामले में पुलिस ने कैंटर सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अलावा 



धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान स्वामी नगर फतेहाबाद निवासी कुलदीप और हंस कालोनी फतेहाबाद निवासी मोहन लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय कोर्ट में पेश किया जहां से असली सप्लायर बारे पूछताछ के लिए इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। डीएसपी दलजीत सिंह ने बताया कि शहर पुलिस टीम एसआई रामजीलाल के नेतृत्व में भट्टू रोड मिनी बाईपास के समीप 




नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान भट्टू की ओर से आ रहे कैंटर को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो ट्रक से 1176 बोतल शराब बरामद हुई। पूछताछ पर कैंटर _सवार_ युवक कोई परमिट नहीं दिखा पाए। जांच में इन बोतलों पर




लगे लेवल भी फर्जी पाए गए।फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ी  कैंटर में भरी 1176 बोतल शराब, बोतलों पर लगे थे फर्जी लेवल, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment