एसपी कार्यालय में विभिन्न प्रशिक्षुओं की होगी भर्ती, 10 तक करना होगा आवेदन
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 2 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय फतेहाबाद में शिक्षु अधिनियम 1961 के अंतर्गत अनेक शिक्षुओं का चयन किया जाएगा। चयनित शिक्षुओं का प्रशिक्षण कार्यकाल एवं प्रशिक्षण भत्ता शिक्षुक अधिनियम 1961 के अनुसार देय होगा। इस बारे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने बताया कि अपेंटिसशिप के लिए विभिन्न ट्रेड में 117 सीटों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। इनमें कोपा की 25, स्टेनो हिन्दी की 10, इलैक्ट्रिशियन की 20, फिटर की 5, मैकेनिक डीज़ल इंजन की 18, पेंटर (जनरल) की 10, कारपेंटर की 10, आरएंडएसी की 6, पलम्बर की 10, एससीईए (इलैक्ट्रोनिक्स) के 3 का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक योग्य शिक्षक उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन उपरोक्त ट्रेड हेतु ऑनलाईन वेबसाइट एचटीटीपीएस://एपीपीआरईएनटीआईसीईएसएचआईपीइंडिया
डॉट ओआरजी (https://apprenticeshipindia.org) पर 2 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक सांय 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।10 दिसम्बर को सांय 5 बजे के बाद पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा और इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों का चयन केवल मैरिट बेस के आधार पर ही किया जाएगा और ऑनलाईन अप्लाई करने के बाद उम्मीदवार द्वारा 15 दिसम्बर को पुलिस लाईन फतेहाबाद में सभी मूल प्रमाण पत्र व उनकी फोटो प्रति जमा करवाना अनिवार्य होगा। यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद अपने मूल प्रमाण पत्र की फोटो प्रति कार्यालय में जमा नहीं करवाता तो उसके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment