Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने नशीली गोलियों के सप्लायर के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,




 

फतेहाबाद पुलिस ने नशीली गोलियों के सप्लायर के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज 


फतेहाबाद, 21 नवबंर। मेडिकल नशा बेचने व सप्लाई करने वालों की धरपकड़ करते हुए जाखल पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीली गोलियों के सप्लायर के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जगसीर निवासी जाखल से नगदी भी बरामद की है। 



गौरतलब है बिते दिनों जाखल पुलिस ने गश्त के दौरान गांव तलवाड़ा बस स्टैण्ड के पास सोनी निवासी तलवाड़ा को 140 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस के पुछताछ पर सोनी ने बताया था कि यह गोलियां उसकों उक्त आरोपी देकर गया था। 

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 




No comments:

Post a Comment