फतेहाबाद, 13 अक्तूबर। सदर रतिया पुलिस ने घर से नगदी व जेवरात चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चोरी के आरोप में पकड़े गये आरोपी पंकज निवासी
अलिका को कल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल दिया है। 8 अक्तूबर को अलिकां निवासी औमप्रकाश ने अपने घर में नगदी व जेवरात चोरी होने बारे सदर रतिया में मामला
दर्ज करवाया था। पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में उक्त को गांव अलिका बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया समान नगदी व जेवरात को उसके घर से बरामद किया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------------------------

No comments:
Post a Comment