Advertisement

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा -विधायक दुड़ाराम ने स्वच्छता पखवाड़ा का किया शुभारंभ, शहर में साफ-सफाई व्यवस्था का लिया जायजा


 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा

-विधायक दुड़ाराम ने स्वच्छता पखवाड़ा का किया शुभारंभ, शहर में साफ-सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

फतेहाबाद, 2 अक्तबर।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर विधायक दुड़ाराम ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर विधायक दुड़ाराम व प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सहित ज्ञात-अज्ञात शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया तथा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उन्होंने पुराना बस अड्डा, डीएसपी रोड, माजरा रोड आदि विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों को स्वच्छता बारे जागरूक किया।



इस अवसर पर विधायक दुड़ाराम ने कहा कि स्वच्छता में भगवान का वास होता है, इसलिए हर नागरिक को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। उन्होंने नगर निकाय व जनस्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये और 17 अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा में आमजन मानस का सहयोग लें। विधायक ने कहा कि हम सबका एक ही नारा है, साफ सूथरा हो हरियाणा हमारा। इसी कड़ी में जिला फतेहाबाद को स्वच्छ व सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि पूज्य बापू का जीवन हमें याद दिलाता है कि हम ये सुनिश्चित करें कि हमारा हर कार्य ऐसा हो, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति का भला हो, वहीं लाल बहादुर शास्त्री का जीवन हमें विनम्रता और सादगी का संदेश देता है।




विधायक दुड़ाराम ने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल भले ही आज हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका हो लेकिन पर्यावरण को पहुंचने वाले नुकसान के प्रति भी हमें जागरूक होना पड़ेगा। सिंगल यूज प्लास्टिक जोकि हमारी मिट्टी की उर्वरा शक्ति को कम करता है साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक है। सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री का कांसेप्ट भी पर्यावरण के प्रति हमारी चिंता की वजह से आया है। ऐसे में हम सबको अपने रोजमर्रा के जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें पॉलीथिन के इस्तेमाल से बचते हुए कपड़े या जूट का थैला अपनाना होगा 



ताकि इस धरा की सुरक्षा में हम अपना योगदान कर सके। आप स्वयं तथा अपने आस-पास भी लोगों को कपड़े व जूट के थैले इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करें। उन्होनें कहा कि जबसे प्लास्टिक का प्रयोग शुरू हुआ है, हर स्थान दूषित होता जा रहा है। अब जागरूक होने का समय आ गया है। सभी लोग आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के 


अवसर पर शपथ लें कि प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करेंगें और वातावरण को स्वच्छ व साफ रखने में सकारात्मक सहयोग देंगे। इस अवसर पर उपमंडलाधीश कुलभूषण बंसल, नगराधीश अनुभव मेहता, नप चैयरमेन दर्शन नागपाल, नप ईओ जितेन्द्र कुमार, कार्यकारी अभियंता आदर्श सिंगला, अमित कौशिक, एसडीओ आशीष गर्ग, एमई सुमित चोपड़ा, बलराजआदि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment