Advertisement

मड़ावर/ललितपुर न्यूज:- खाद न मिलने से परेशान किसानों ने की एसडीएम से शिकायत

मड़ावर/ललितपुर न्यूज:- खाद न मिलने से परेशान किसानों ने की एसडीएम से शिकायत
मड़ावरा (ललितपुर)| ब्लॉक मड़ावरा के लगभग एक दर्जन से अधिक किसानों ने एकजुट होकर उपजिलाधिकारी एस०पी० सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि साधन सहकारी समिति लिमिटेड मड़ावरा में किसानों को खाद का बितरण समय पर नहीं किया जा रहा। जिससे वह काफी परेशान हैं। आरोप लगाया गया कि गोदाम में खाद का काफी स्टॉक है, बावजूद जिम्मेदारों की लापरवाही व मनमानी के चलते खाद का बितरण नहीं हो पा रहा। इससे बो समय से बुवाई नहीं कर पा रहे। परेशान किसानों ने खाद का बितरण कराये जाने की मांग की है।
सौंपे गए शिकायती पत्र पर पूर्व ग्राम प्रधान गोराकलां लखन सिंह, मंगल सिंह, रसूल, राजेन्द्र सिंह, विजय सिंह, पप्पू अहिरवार, सरमन, मनोज, नत्थू सिंह, हाकिम सिंह, केशव सिंह, खरगे, मनीराम आदि किसानों के हस्ताक्षर अंकित बताये गए।

अरविन्द्र मिश्रा मोनू की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment