Advertisement

सीएम,पीएम डरता है | पुलिस को आगे करता है | लघु सचिवालय में लगे नारे

 

 

केंद्र सरकार से जारी किसानों के लिए 3 अध्यादेशों के विरोध को लेकर सिरसा के लघु सचिवालय में रोष प्रदर्शन जारी है | जिसमें आज दोपहर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हौसियारी लाल शर्मा पहुंचे और उन्होंने किसानों का साथ देते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्दी से जल्दी इन तीन काले कानूनों को वापिस ले | 


उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बताया कि वह अब किसानों से बात भी नहीं करना चाहते | उन्हें डर लगता है | किसान अगर बात करना चाहते हैं तो पुलिस को आगे कर देता है | 


किसानों के साथ यह बर्ताव सहन नहीं होगा | बीजेपी सरकार को आखिर अन्नदाता की सुननी ही पड़ेगी और तीनों काले कानून वापस लेने हौंगे | 


सिरसा से जिला प्रभारी मनीष वर्मा की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment