फतेहाबाद पुलिस कुला चौकी इंचार्ज श्री कपिल देव के नेतृत्व में पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन सहित सप्लायर को किया गिरफ्तार व नशीली गोलियों सहित तीन युवकों को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 31 अक्तूबर। टोहाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो युवको को हेरोइन व नशीली गोलियों सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज कर आज उन्हे कोर्ट में पेश किया गया।
शहर टोहाना से एसआई साधुराम ने गस्त के दौरान चण्डीगढ़ रोड़ नजदीक नहर पुल टोहाना से बाइक सवार पंजाब केबटुराम को काबू कर उसके कब्जे से 390 नशीली गोलिया बरामद की
है। दुसरे मामले में एएसआई कपिल देव ने 6 ग्राम हेरोइन मामले में सप्लायर सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों की पहचान भूपेन्द्र व गुरप्रीत निवासी गुलरवाला के रुप में हुई है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment