फतेहाबाद पुलिस ने कार सवार दो युवकों को 40 ग्राम हेरोइन सहित किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद, 22 अक्तूबर। स्पैशल स्टाफ पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान हिसार रोड पर गश्त व नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो
युवकों को 40 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान अग्रसैन कालोनी, सिरसा रोड फतेहाबाद निवासी अकबर उर्फ घोलू व श्याम निवासी ठाकर बस्ती फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें असली सप्लायर बारे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। स्पैशल स्टाफ की टीम एएसआई
हरपाल सिंह के नेतृत्व में हुडा सैक्टर के पास हिसार रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही है। इस दौरान पुलिस ने हिसार की ओर से आ रही एक कार को शक के आधार पर रोककर उसमें सवार दो लोगों को काबू कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------


No comments:
Post a Comment