Advertisement

फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, दो कारों से 40 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार


 

फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, दो कारों से 40 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

सलाम खाकी न्यूज 

फतेहाबाद, 14 अक्तूबर। नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 40 किलो कचरा डोडा पोस्त सहित तस्करी मे प्रयुक्त दो वाहनों को भी जप्त किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी 


सुभाष चन्द्र ने बताया कि सीआईए फतेहाबाद की टीम एसआई किशोरी लाल के नेतृत्व में सनियाना से पारतां रोड नहर पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने सनियाना की ओर से आई एक कार को शक के आधार पर रोक कर कार में बैठे अशोक कुमार निवासी सौंगरी, जिला 

कैथल व कुलदीप सिंह उर्फ लीला निवासी लितानी (उकलाना) को काबू कर लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार में रखे दो प्लास्टिक कट्टों से 20 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से

इन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। दुसरे मामले में स्पैशल स्टाफ पुलिस ने एसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टोहाना के गांव फतेहपुरी के पास गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक कार से 20 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में मदन लाल उर्फ मेडी निवासी साहू जिला हिसार को गिरफ्तार कर उसे माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे हिसार जेल भेजा गया है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

----------------------------

No comments:

Post a Comment