फतेहाबाद पुलिस ने 10000 हजार नशीली गोलियों सहित बाईक सवार दो युवकों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर
फतेहाबाद, 2 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए स्टाफ फतेहाबाद की टीम ने टोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान दो युवकों को 10 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सुखबीर उर्फ मन्नु व संदीप
उर्फ काला निवासी खरक पूनिया बताया। थाना सदर टोहाना में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां आरोपी सुखबीर उर्फ मन्नु को न्यायिक हिरासत जबकी संदीप उर्फ काला को आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। एसआई
किशोरी लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम टोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान जब गांव समैण के पास पहुंची तो सामने से बाइक पर आ रहे दो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास एक
प्लास्टिक कट्टे से 10 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि वे यह नशीली गोलियां गैबीपुर से एक व्यक्ति से खरीद कर लाए है। इस पर पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------------
No comments:
Post a Comment