अब तक की सबसे बड़ी
खबर बिजली विभाग ने बार एसोसिएशन का कटा कनेक्शन
फतेहाबाद 8 सितंबर बार एसोसिएशन का बिजली विभाग ने कांटा कनेक्शन लगभग ढाई लाख रुपए का बिल था बकाया मिलना चुकाने पर बिजली विभाग ने बार एसोसिएशन का
बिजली कनेक्शन काट दिया गया है अंधेरे में कामकाज कर रहे हैं वकील बिजली विभाग के एसडीओ ने दी जानकारी देते हुए बताया बार एसोसिएशन का बिजली बिल पिछले काफी दिनों से बकाया चल रहा है दिल ना भरे जाने के कारण बिजली विभाग ने बार एसोसिएशन का बिजली कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया है !
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment