फतेहाबाद पुलिस ने एक लूट के मामले को सुलझाया, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूटी गई बाईक बरामद
फतेहाबाद, 19 सितम्बर। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने पंजाब के एक युवक से मारपीट कर उससे बाइक व नकदी लूटने के मामले में कार्यवाही करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान संदीप सिंह उर्फ सिपु, भगवान सिंह उर्फ भाना व तरसेम उर्फ बिट्टू निवासी फतेहपुर जिला
मानसा (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई बाईक के अलावा वारदात में प्रयुक्त तलवार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों को माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें हिसार जेल भेजा गया है। इस बारे पुलिस ने पंजाब के लहरागगा निवासी संजीव कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि जब वह सिरसा से बाईक पर अपने गांव जा रहा था तो रास्ते में करनौली बस अड्डे के पास कुछ युवकों ने उस पर हमला कर उससे बाइक, नकदी छिन ली थी।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment