3500 प्रतिबंधित नशीली गोलियां के असली सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
फतेहाबाद, 4 सितम्बर। भूना पुलिस ने एक व्यक्ति से पकड़ी गई 3500 प्रतिबंधित नशीली गोलियां के मामलें की जाचं को आगे बढ़ाते हुए कल नशीली गोलियां के असली सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना पहचान साहिल निवासी बरवाला के तौर पर बताई है। गौरतलब है कि सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने गस्त के दौरान टिब्बी गांव के नजदीक
रजवाहा पुल से सुरेश निवासी टिब्बी को 3500 प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित काबू किया था। पुलिस के पुछताछ पर आरोपी ने नशीली गोलियों के सप्लायर बारे जानकारी दी थी जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को कल बरवाला से गिरफ्तार किया गया। आज उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment