Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने 1350 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित दिवाना गांव के दो बाइक सवार युवको को किया गिरफ्तार,


 फतेहाबाद पुलिस ने 1350 नशीली प्रतिबंधित गोलियां सहित दिवाना गांव के दो बाइक सवार युवको को किया गिरफ्तार,


फतेहाबाद, 13 सितम्बर। सदर टोहाना पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को 1350 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान दिवाना गांव के कर्मबीर व राजिन्द्र कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 



आगामी कार्यवाही की है। सदर टोहाना पुलिस टीम एसआई रणजीत सिहं के नेतृत्व में सलेमपुरी रोड गुल्लरवाला फिरनी टी प्वाइंट से दोनों आरोपियों को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1350 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने नशीली गोलियों व बाइक को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों को खिलाफ एनडीपीएस के तहत आगामी कार्यवाही की है। दोनों आरोपियों को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

जिला प्रभारी 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

----------------------


No comments:

Post a Comment