Advertisement

विधायक लक्ष्मण नापा ने आरोही मॉडल स्कूल जल्लोपुर में फहराया ध्वजारोहण

 

विधायक लक्ष्मण नापा ने आरोही मॉडल स्कूल जल्लोपुर में फहराया ध्वजारोहण

रतिया, 15 अगस्त।

देश की आजादी के 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रतिया के विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने शनिवार को आरोही मॉडल स्कूल जल्लोपुर में आयोजित कार्यक्रम में अपनी बेटी बबली के साथ शिरकत कर ध्वजारोहण किया। विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारियों तथा देश की सीमा पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को याद किया। इस दौरान विधायक ने कोरोना योद्धाओं, मेडिकल स्टाफ, स्कूली विद्यार्थियों आदि को सम्मानित किया। इसके उपरांत विधायक से विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया और उपस्थित लोगों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलवाया।


विधायक नापा ने कहा कि देशभक्तों, शहीदों आदि की वजह से ही भारत देश आजाद हुआ, जिसका आज हम आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञात-अज्ञात शहीदों, स्वतंत्रता सैनानियों तथा महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व से आज देश में क्रांतिकारी बदलाव दिखाई दे रहे हैं। उनकी वैश्विक एवं प्रगतिशील सोच से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में पहचान मिली है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सरकार ने देश व प्रदेश की जनता के समावेशी विकास के लिए ईज ऑफ लिविंग पर बल दिया है। इसके लिए सस्ते रिहायशी मकानों हेतु प्रधानमंत्री आवास 

योजना, उत्कृष्ट खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु सॉयल हेल्थ कार्ड, रोजगार एवं आर्थिक स्वतंत्रता के लिए कौशल विकास एवं मुद्रा लोन तथा आधुनिक भारत के नवनिर्माण हेतु स्टार्ट-अप एवं डिजिटल इंडिया, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड सहित अनेक अभूतपूर्व योजनाओं की शुरूआत गई है। इसके अलावा तीन तलाक, नागरिक संशोधन बिल, राम मंदिर जैसे मुददों का हल किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया के सभी प्लेटफॉर्मस पर देश के उत्थान, भारत माता की शान तथा हिन्दुस्तान का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। देश के आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षाचक्र को मजबूत बनाने के लिए राज्यों से लगती विदेशी सरहदों को सुरक्षित किया है!


विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर भारत की आंतरिक सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया। इससे देश के लोगों के लिए जहां नए अवसर सृजित होंगे, वहीं कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ से नवभारत के निर्माण को बल मिलेगा। साथ ही, देश एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान’ का स्वप्न भी साकार हुआ है। इस मौके पर सरपंच अनपू, पूर्व सरपंच मांगे राम, कश्मीर, बुधराम, इंद्रजीत, कर्मवीर, राजबीर, खूबी राम, राज सहारण आदि मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment