फतेहाबाद पुलिस ने भैंस चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की भैस बरामद
फतेहाबाद, 10 अगस्त। पशु तस्करों पर नकेल कसते हुए सदर थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को
चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी
युवक ने अपना नाम वीरू राम निवासी अलीपुर बरोटा
बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज
कर आज माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे
हिसार जेल भेज दिया गया। रविवार को पुलिस ने
अलीपुर बरोटा निवासी बंसीलाल की शिकायत पर भैस
चोरी का मामला दर्ज किया था। आरोप था कि वीरू
राम व उसके दो साथियों ने उसके घर से भैंस चोरी
कर ली। इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए
पुलिस ने वीरू राम को दरियापुर से गिरफ्तार कर लिया
जबकि उसके साथियों की तलाश जारी है। पुलिस ने पकड़े
गए आरोपी के कब्जे से चुराई गई भैंस को भी बरामद कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment