Advertisement

भूपेंद्र खट्टर एडवोकेट बने प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अभियान के जिला अध्यक्ष








भूपेंद्र खट्टर एडवोकेट बने प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अभियान के जिला अध्यक्ष 



बार एसोसिएशन सिरसा के पूर्व उप्रधान व भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक श्री भूपेंद्र खटटर एडवोकेट को उनके पार्टी के प्रति निष्ठा व कार्य को देखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अभियान का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

 उनकी नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद मोदी जी के दिशा निर्देश अनुसार प्रदेश प्रभारी मोहन लाल जैन के द्वारा राष्ट्रीय संगठन सचिव जयघोष महाराज के दिशा निर्देशअनुसार हुई है।

भारत सरकार के द्वारा सबव पर लोगों के जल कल्याण हेतु केंद्र योजना जैसे अटल योजना केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना दीनदयाल उपाध्याय योजना डिजिटल कार्यक्रम आदि चलाए गए हैं 

उन योजना का पूर्ण लाभ जनता तक पहुंचने तथा अधिकारी इन योजनाओं को समय पर लागू करवाने उन सभी चोजी के देखने के लिए भारत सरकार के द्वारा इस संगठन के माध्यम से नियुक्त की गई है भूपेंद्र खट्टर ने इस नियुक्ति के लिए माननीय प्रह्लाद मोदी जी जयघोष महाराज पर मोहन लाल जैन जी रजनीश सभा जी का धन्यवाद किया

No comments:

Post a Comment