रतिया, 10 अगस्त।
विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने जिला उद्यान विभाग द्वारा सोमवार को गांव भिरडाना में किसान कृष्ण गोदारा, बलदेव गोदारा, मोहन तायल, मुकेश व सुरेन्द्र के खेत में किन्नू का पौधा लगाकर नया पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। विधायक ने बताया कि मेरा पानी मेरी विरासत को लेकर सरकार द्वारा की गई इस नई स्कीम को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नया पौधरोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक बाग लगाने बारे प्रेरित करना है, जिससे जिले में बागवानी के क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके। भिरडाना निवासी किसान कृष्ण गोदारा द्वारा पिछले वर्ष 30 एकड़ में धान की फसल लगाई हुई थी। अब किसान ने 22 एकड़ में अमरूद, 3 एकड़ में आडू व 5 एकड़ में किन्नु कुल 30 एकड़ बाग, सामुदायिक तालाब व टपका सिंचाई प्रणाली के साथ स्थापित किया गया
इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने किसानों से आह्वान किया कि वे अन्य फसलों के अलावा बाग एवं सब्जी फसल लगाने के प्रति रूझान बढ़ाएं, क्योंकि बाग एवं सब्जी फसलों की काश्त से अन्य फसलों की तुलना में अधिक आय प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि किसान बागवानी विभाग के अधिकारियों व वैज्ञानिकों के परस्पर सहयोग से सही तकनीक का उपयोग करें, ताकि कम खर्च से अधिक आय प्राप्त कर सके। विधायक ने किसानों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक बागवानी फसलों को अपनायें व विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ उठायें। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के किसान मेरा पानी मेरी विरासत योजना को भी अपनाएं, ताकि गिरते हुए जलस्तर के कारण भविष्य में पानी की समस्या का सामना ना करना पडे।
जिला उद्यान अधिकारी कुलदीप श्योराण ने उपस्थित किसानों को बताया कि इस वर्ष जिला फतेहाबाद में नये बाग लगाने का 200 हैक्टेयर अमरूद, 150 हैक्टेयर किन्नु, नींबू, मौसमी, 60 हैक्टेयर बेर व 50 हैक्टेयर अनार लगाने का लक्ष्य मिला हुआ है, जो कि किसानों का रूझान लगातार बागवानी की तरफ बढ़ रहा है, इससे विभाग 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लेगा। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई योजना मेरा पानी मेरी विरासत के तहत बहुत से किसानों ने धान की फसल को छोड़कर बागवानी को अपनाया है। कार्यक्रम में आस-पास के बहुत से अग्रीणीय किसानों ने मौके पर इस तकनीक के बारे में जानकारी ली और आने वाले समय में बागवानी को अपनाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर सीपी आहूजा, प्रताप फौजी, वेद कुलडिय़ा, हरभजन कम्बोज, मनदीप योगी, हरिश आहूजा, माक्खन बुक, एचडीओ अमरजीत सिंह, डीएचसी निर्मला कुमारी, डीपीसी लक्ष्मी देवी, दयानंद आदि मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment