फतेहाबाद शहर थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,थाना प्रभारी श्री सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में
जुआ खेलते 7 व्यक्ति काबू, 5,55,600/-रुपये की जुआ राशी व 18 बोतल बीयर बरामद,
फतेहाबाद, 25 अगस्त। शहर फतेहाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण गुप्त सूचना के आधार पर सिरसा रोड़ फतेहाबाद से लाखों रुपये सहित जुआ खेलते 7 लोगों को
गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 5,55,60/0-रुपये की जुआ राशी, 18 बोतल बीयर व ताश बरामद कर आरोपियो के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में जुआ व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गये सभी
आरोपी फतेहाबाद, उकलाना व रतिया एरिया के आसपास के बताये गये है। फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस को गुप्त सुचना मिली की सिरसा रोड़ स्थित एक होटल मे कुछ लोगो इक्ठ्ठे होकर बड़े पैमाने पर ताश द्वारा जुआ खेल रहे है। इस आशय की सूचना पाकर अड्डा
पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई महेन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम गठीत कर मौके पर दबिश दी गई और जुआ खेल रहे 7 व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 18 बोतल बीयर 5,55,600/-रुपये की जुआ राशी बरामद की।
सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment