Advertisement

5900 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित दिवाना गांव के करनैल सिहं को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

5900 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित दिवाना गांव के करनैल सिहं को गिरफ्तार कर भेजा जेल


फतेहाबाद, 18 अगस्त। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही कर हजारों नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस


मामले में पुलिस ने करनैल सिंह निवासी दिवाना को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके भाई जरनैल सिंह की तलाश की जा 


रही है। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया।सीआईए पुलिस को सूचना मिली की दिवाना गांव के दो व्यक्ति नशीली 



गोलियां बेचने का काम करते है। उन्होंने अपने घर पर काफी मात्रा में नशीली गोलिया छुपा कर रखी हुई है। इस सूचना पर एसआई किशोरी लाल ने पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी और करनैल सिहं उपरोक्त को काबू कर लिया। पुलिस ने उसके मकान की तलाशी लेने पर वहा से 5900 नशीली गोलियां बरामद हुई।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 



No comments:

Post a Comment