हरियाली हर एक के मन को भाती है ! पुलिस कर्मी भी भले ही कठोर हो लेकिन यह भी प्रकृति प्रेमी है | उनकी आंखों को भी हरियाली भाती है |
पर्यावरण की महत्ता वह भी भलीभांति समझते हैं इसलिए पुलिस जवानों द्वारा भी मौका मिलने पर पौधारोपण किया जाता है |
गांव अरनिवाली मोड पर बनाई पुलिस नाके पर तैनात पुलिस जवानों उपनिरीक्षक संजीव कुमार , उपनिरीक्षक जयपाल, हेड कांस्टेबल कुलवंत सिंह , सिपाही सुनील कुमार ने नाके के आस पास खाली जगह पर पौधारोपण करके धरती को हरा-भरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया |
पुलिस जवानों से प्रेरित होकर अनेक ग्रामीणों ने भी सार्वजनिक जगह पर पौधारोपण किया |
सलाम खाकी न्यूज़ ऐसे खाकी वर्दी वालों को सलाम करता है |
सिरसा से जिला प्रभारी मनीष कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment