Advertisement

गांव नथवान में ग्रामीणों को जिला फतेहाबाद के स्थापना दिवस पर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया




गांव नथवान में ग्रामीणों को जिला फतेहाबाद के स्थापना दिवस पर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया
रतिया, 14 जुलाई।
गांव नथवान के ग्राम सचिवालय में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। विधायक एडवोकेट लक्षमण नापा ने अभियान का शुभारंभ करते हुए गत दिवस सांय ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जीवित रहने के लिए शरीर में रक्त की आवश्यकता



 पड़ती है, उसी प्रकार शुद्ध हवा के लिए पेड़ पौधों की जरूरत होती है। लगातार घट रहे वन क्षेत्रों के चलते प्रदूषण अधिक बढ़ रहा है। ऐसे में यदि हम अपने घर और आसपास हरियाली बना पाते हैं तो बहुत फायदेमंद साबित होगा।




विधायक नापा ने 15 जुलाई को जिला फतेहाबाद के स्थापना दिवस पर भी गा्रमीणोंं को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से हमें गर्मी में ठंड़ी छाया मिलती है और स्वास्थ्य के लिए शुद्ध हवा का संचार भी होता है। उन्होंने युवाओं की पहल की सराहना करते हुए इसे आगे भी बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने बताया की पर्यावरण 



संरक्षण के लिए हर किसी को पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर बीडीपीओ रमेश मिथलानी, संरपच गुरप्रीत सिंह, घासवा संरपच गुरदीप सिंह, पंचायत सेक्टरी रविंद्र कुमार, राजू सिंह, जोगिंद्र नेहरा, कश्मीर सिंह, कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरचरण सिंह, रविन्द्र सिंह सहित गांव के गणमान्य नागरिक और काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

सलाम खाकी न्यूज से 
ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 








......

No comments:

Post a Comment