Advertisement

गरीब व्यक्ति के मृत्यु के बाद दाह संस्कार करने के लिए भी नही है उपाय चंदा इक्कठा कर रहे है लोग

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के
अख्तियार पुर परैया पंचायत के बलरा किशुन वार्ड नं012 के 65 वर्षीय सेवक सिंह की आज मृत्यु हो गया।वह काफी दिनों से भोजन का सही व्यवस्था नही होने के कारण उनकी मौत हुई हैं।उनका भतीजा मनोरथ सिंह व पुतोहू तारा देवी ने बताया कि आज तक सरकार से इनको कोई भी सरकारी सहायता नही मिला है वृद्धा पेंसन से लेकर आवास या शौचालय कुछ भी नही मिला।

हर जगह गये लेकिन निराशा ही मिला है ।आज हम लोग सब जगह से चंदा इक्कठा कर के अपने चाचा का दाह संस्कार या क्रिया कर्म करेगे हमलोग काफी गरीब आदमी है कहा से लाएंगे दाहसंस्कार के लिए पैसे।वही पंचायत के मुखिया प्रेमचंद सहनी ने बताया कि कबीर अंत्योष्टि के तहत 3000 रुपये दिया गया है जिससे दाहसंस्कार किया जायेगा।ग्रामीनलोग भी चंदा देने में सहयोग कर रहे है।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment